scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशप्रियंका गांधी ने सीएम योगी से की अपील, कोविड मरीजों के लिए CMO से लेटर लेने का नियम कराएं बंद

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से की अपील, कोविड मरीजों के लिए CMO से लेटर लेने का नियम कराएं बंद

प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि मरीजों द्वारा सीएमओ से लेटर लेने का नियम बंद कराएं ताकि लोगों की जान को बचाया जा सके.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि कोविड-19 से सक्रमित गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था आसान बनाई जाए और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से पत्र लेने का नियम खत्म किया जाए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कई जगहों से सूचना आ रही है कि कई गंभीर मरीजों को सीएमओ के पत्र के बिना भर्ती नहीं किया जा रहा. मुख्यमंत्री जी सीएमओ के पत्र के इंतजार में लोगों की जानें जा रही हैं.’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया, ‘कृपया यह नियम बंद कराएं, लोगों की जान बचाएं. ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे कि गंभीर मरीजों का अस्पताल में भर्ती कराया जाना आसान हो सके.’

बता दें कि कोरोनावायरस संक्रमण से नए मामलों के 78 प्रतिशत सिर्फ 10 राज्यों से आ रहे हैं इनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश भी शामिल है.

भारत में अभी 19,29,329 लोगों का उपचार चल रहा है, जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 12.81 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन लोगों की संख्या में 1,28,013 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.


यह भी पढ़ें: वैक्सीनेशन में यूपी का टॉप जिला रहा लखनऊ ‘टीका उत्सव’ के दौरान और उसके बाद क्यों पिछड़ गया


 

share & View comments