scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशप्रियंका चोपड़ा ने परिणीति को दी शुभकामनाएं

प्रियंका चोपड़ा ने परिणीति को दी शुभकामनाएं

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा को उनके पहले बच्चे के जल्द ही आगमन की खबर पर बधाई दी है।

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने सोमवार को घोषणा की कि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर केक की एक तस्वीर साझा की, जिस पर लिखा था : ‘‘1+1=3’’ ।

हाल में ‘एक्शन कॉमेडी’ फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा ने इस ‘पोस्ट’ को सोमवार को अपनी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर साझा करते हुए परिणीति और राघव को बधाई दी।

उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, “बधाई हो परिणीति और राघव।’’

प्रियंका के अलावा सोनम कपूर, नेहा धूपिया और निमरत कौर समेत फिल्म जगत की कई अन्य हस्तियों ने भी इस ‘पोस्ट’ के ‘कमेंट सेक्शन’ में परिणीति और राघव को शुभकामनाएं दीं।

परिणीति और राघव, दोनों की उम्र 36 वर्ष है और दोनों ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर में विवाह किया था।

परिणीति आखिरी बार इम्तियाज अली की 2024 में आई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई थीं। वह वर्तमान में ताहिर राज भसीन के साथ एक आगामी ‘नेटफ्लिक्स’ कार्यक्रम पर काम कर रही हैं जिसका निर्देशन रेनजिल डी’सिल्वा कर रहे हैं।

भाषा मनीषा सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments