scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशप्रियंका चतुर्वेदी ने उच्चतम न्यायालय में चल रहे मामले पर टिप्पणी के लिए बागी विधायक की आलोचना की

प्रियंका चतुर्वेदी ने उच्चतम न्यायालय में चल रहे मामले पर टिप्पणी के लिए बागी विधायक की आलोचना की

Text Size:

मुंबई, 30 अगस्त (भाषा) शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उच्चतम न्यायालय में चल रहे मामले को लेकर पार्टी के बागी विधायक भरतशेत गोगावाले की टिप्पणी पर हैरानी जताते हुए मंगलवार को कहा, ”क्या वह यह कह रहे हैं कि शीर्ष अदालत की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलीभगत है।”

प्रियंका चतुर्वेदी ने पूछा कि क्या गोगावाले की इस टिप्पणी को लेकर उच्चतम न्यायालय उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

गोगावाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के मुख्य सचेतक हैं, जबकि प्रियंका चतुर्वेदी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का समर्थन करती हैं।

दरअसल, गोगावाले ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उच्चतम न्यायालय में शिवसेना के दो गुटों से संबंधित मामला संविधान पीठ के समक्ष जा चुका है और इसका फैसला आने में चार से पांच वर्षों का समय लग सकता है।

गोगावाले ने दावा किया था कि उच्चतम न्यायालय का फैसला आने से पहले भाजपा के साथ शिवसेना का बागी गुट 2024 का लोकसभा चुनाव जीत जाएगा।

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह बड़बोले विधायक सोचते हैं कि उच्चतम न्यायालय जानबूझकर महाराष्ट्र के फैसले को रोक रहा है ताकि भाजपा और भाजपा जूनियर की मदद की जा सके। क्या वह यह कह रहे हैं कि इस मामले को लेकर शीर्ष अदालत और भाजपा की मिलीभगत है?’’

शिवसेना सांसद ने कहा, ‘‘निर्णय में देरी के लिए उच्चतम न्यायालय की एक पार्टी की सहायता करने की यह भावना उसकी विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाती है, क्या न्यायालय विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेगा?’’

ठाकरे गुट ने बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments