scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशनिजी स्कूल ने होली से जुड़ी भावनाओं को ठेस पहुंचाया, कार्रवाई के लिए लिखेंगे: राजस्थान के मंत्री

निजी स्कूल ने होली से जुड़ी भावनाओं को ठेस पहुंचाया, कार्रवाई के लिए लिखेंगे: राजस्थान के मंत्री

Text Size:

जयपुर, 11 मार्च (भाषा) राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार होली के त्योहार से जुड़ी भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर जयपुर के एक प्रमुख निजी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को पत्र लिखेगी।

जयपुर के सेंट एंजेला सोफिया स्कूल ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया था कि वे स्कूल में होली के रंग न लाएं और अगर किसी छात्र के पास रंग पाया जाता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हालांकि, स्कूल ने स्पष्ट किया कि यह निर्देश होली मनाने के लिए नहीं, बल्कि सिंथेटिक और हानिकारक रंगों के इस्तेमाल के संबंध में था। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर सिंथिया ने कहा कि स्कूल बुधवार को छात्रों के लिए होली समारोह का आयोजन करेगा।

स्कूल ने रविवार को अभिभावकों को एक संदेश भेजा था जिसमें विद्यार्थियों से स्कूल में होली के रंग न लाने का अनुरोध किया गया था।

स्कूल प्रधानाचार्य ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘अभिभावक नहीं चाहते कि रासायनिक वाले रंगे प्रयोग में लिये जाएं इसलिए हमने एहतियात के तौर पर एक संदेश अभिभावकों को दिया कि आप बच्चों को कहिए की स्कूल में रंग न लाएं। परीक्षा आराम से दीजिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘होली बहुत पवित्र त्योहार है… खुशियों… रंगों का त्योहार है। परीक्षा खत्म हो जाने के बाद हम बुधवार को यह त्योहार मनाने वाले हैं। हम लोग फूलों की होली खेलना सिखायेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एहतियात हमारे सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।’’

स्कूल की ओर से रविवार को अभिभावकों को भेजे संदेश में कहा गया, ‘‘हम आपके बच्चे को इस अनुरोध के बारे में याद दिलाने में आपका सहयोग चाहते हैं। हमें विश्वास है कि आपके सहयोग से हम स्कूल में खुशहाल और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रख सकते हैं। अगर किसी छात्र के पास रंग पाया जाता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।’’

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि ऐसा लिखना गलत है।

उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘‘इस प्रकार से लिखना गलत है। होली पर हम रंग लगाकर खुशियां मना रहे हैं। यह स्कूल सीबीएसई से संबद्ध है ऐसे में हम सीबीएसई को लिखेंगे कि क्यों न नियमानुसार इसकी मान्यता रद्द कर दी जाए। क्योंकि ये आस्था से जुड़े हमारे जो त्योहार हैं उन पर टीका टिप्पणी कर रहे है।’’

स्कूल की प्रधानाचार्य से संपर्क करने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि होली पर प्रतिबंध नहीं है और रासायनिक तथा हानिकारक रंगों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते थे कि छात्र अपनी परीक्षाएं पूरी करें और हानिकारक तथा रासायनिक रंगों से दूर रहें। यह एक एहतियाती कदम था। हम बुधवार को स्कूल परिसर में छात्रों के लिए होली उत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अभिभावकों और छात्रों को होली उत्सव कार्यक्रम के बारे में सूचित कर दिया गया है। स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि बुधवार को स्कूल परिसर में होली मनाने के लिए प्राकृतिक रंगों और फूलों का इस्तेमाल किया जाएगा।

भाषा कुंज पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments