गुरुग्राम, दो फरवरी (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित भोंडसी जेल में 26 वर्षीय एक कैदी ने कारागार के भीतर अस्पताल में पास कथित तौर पर एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि मृतक की पहचान विजय पाल के रूप में की गई है जो झज्जर जिले का निवासी था। पुलिस ने कहा कि उसे छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों के अनुसार, पाल ने मंगलवार शाम को तबीयत खराब होने की शिकायत की थी और अस्पताल गया था, लेकिन जब वह वापस नहीं आया तो जेल के वार्डन पता लगाने गए और उसका शव पेड़ से लटका पाया गया।
भाषा यश सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.