scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशकैदी कानूनी दस्तावेजों, शिकायतों पर हस्ताक्षर कर सकता है: डीजी (कारागार)

कैदी कानूनी दस्तावेजों, शिकायतों पर हस्ताक्षर कर सकता है: डीजी (कारागार)

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के इस दावे के बीच कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से अपनी सरकार चला रहे हैं, शीर्ष कारागार अधिकारी संजय बेनीवाल ने सोमवार को कहा कि न्यायिक हिरासत में एक कैदी केवल दो प्रकार के दस्तावेजों- कानूनी कागजातों और व्यक्तिगत शिकायतों- पर हस्ताक्षर कर सकता है और वे राजनीतिक प्रकृति के नहीं होने चाहिए।

यहां ‘पीटीआई’ के संपादकों से समाचार एजेंसी के मुख्यालय में बातचीत के दौरान महानिदेशक (कारागार) बेनीवाल ने यह भी कहा कि कैदियों के साथ किए जाने वाले व्यवहार में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि उन्हें समान मूल अधिकार मिलें।

इससे पहले दिन में, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेल में केजरीवाल से मुलाकात की और आरोप लगाया कि उन्हें तिहाड़ जेल में एक खूंखार अपराधी को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं।

बेनीवाल ने इन बातों को खारिज कर दिया कि जेल अधिकारियों द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्दांत या सामान्य अपराधी में कोई अंतर नहीं है। दिल्ली सरकार द्वारा पारित नियमावली के तहत, जेल में कैदियों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। प्रत्येक कैदी के कुछ बुनियादी अधिकार हैं, जिन्हें सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है और उन्हें हर किसी के लिए सुनिश्चित किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि किसी को भी विशेष सुविधा नहीं दी जाती और ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

डीजी (कारागार) ने कहा, ‘‘मेरे पास 20,000 कैदी हैं और हर दिन हजारों लोग उनसे मिलने आते हैं। कभी एक भी शिकायत नहीं होती। इसलिए, मुझे ‘ए’ और ‘बी’ से अंतर का कोई कारण नहीं दिखता।’’

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने सोमवार को कहा कि दिल्ली आबकारी नीति ‘‘घोटाला’’ मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर सप्ताह दो मंत्रियों से जेल में मुलाकात करेंगे और उनके विभागों के काम की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

इस पर एक सवाल के जवाब में बेनीवाल ने कहा, ‘‘कैदी को केवल दो चीजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति है। एक उसके कानूनी कागजात या शिकायत है लेकिन वे गैर-राजनीतिक प्रकृति के होने चाहिए और दूसरा उसकी स्थिति के बारे में है, या परिवार के सदस्यों को पत्र या संपत्ति के कागजात हैं।’’

क्या केजरीवाल अपने कैबिनेट मंत्रियों के नाम आगंतुकों की सूची में जोड़ सकते हैं, इस बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं (उन्हें) रोक नहीं सकता। मैं यह निर्णय लेने वाला कौन होता हूं कि आपका मित्र कौन है या आपका परिवार कौन है?’’

बेनीवाल ने कहा, ‘‘वह 10 नाम दे सकते हैं। इन 10 नामों में से, दो पारिवारिक बैठकों की अनुमति है और हर बार दो लोग आ सकते हैं। इसलिए, एक सप्ताह में, चार लोग उनसे मिल सकते हैं और एक महीने में, 16 लोग उनसे मिल सकते हैं। आप उनसे व्यक्तिगत रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मिल सकते हैं।’’

मुख्यमंत्री का वजन 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से कम होने के आप के दावों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझसे संख्या मत पूछिए क्योंकि ये व्यक्तिगत विवरण हैं, लेकिन वह स्वस्थ दिखते हैं।’’

बेनीवाल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य मानक बेहतर हो रहे हैं और यह स्थिर हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह जो भी व्यायाम कर रहे हैं, वह उनके लिए काम कर रहा है।’’

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने तीन अप्रैल को आरोप लगाया था कि 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल का वजन तेजी से घट रहा है। उन्होंने भाजपा पर केजरीवाल को जेल में रखकर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डालने का आरोप लगाया था।

भाषा प्रशांत माधव शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments