scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशपंजाब में स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में प्राचार्य गिरफ्तार

पंजाब में स्कूली छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में प्राचार्य गिरफ्तार

Text Size:

रूपनगर (पंजाब), नौ मार्च (भाषा) पंजाब के रूपनगर जिले में पिछले 15 वर्षों के दौरान छात्राओं के कथित यौन उत्पीड़न की कई घटनाओं के खुलासे के आधार पर एक निजी स्कूल के प्राचार्य-सह-मालिक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान स्कूल के प्राचार्य अमृतपाल धीमान, उसके दोस्त शिव कुमार और एक अन्य सहयोगी नरेश कुमार के रूप में हुई है।

यह विषय कई वर्षों तक ढंका रहा और आरोपी ने कथित तौर पर छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया।

यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया, जब आरोपी प्राचार्य के एक दोस्त ने उसके द्वारा बनाई गई छात्राओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो गलती से लीक कर दिए।

भीम आर्मी के एक स्थानीय नेता अश्विनी कुमार ने पिछले महीने कुछ लीक तस्वीरों के साथ पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने कहा कि सामाजिक कलंक के कारण लड़कियां कई वर्षों तक चुप रहीं, लेकिन अब उन्होंने प्राचार्य के कथित कृत्यों का खुलासा कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्राओं को ट्यूशन के लिए अपने घर पर बुलाता था, जहां उनका यौन उत्पीड़न करता था।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments