कृष्णागिरि (तमिलनाडु) 23 अगस्त (भाषा) कृष्णागिरी जिले के बरगुर स्थित फर्जी ‘नेशनल कैडेट कोर’ (एनसीसी) शिविर में स्कूल की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के मामले के मुख्य संदिग्ध ने शुक्रवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शिवरमण ने 19 अगस्त को गिरफ्तारी से पहले कथित तौर पर चूहा मारने का चूर्ण खाया था।
पुलिस के गिरफ्तार करने पहुंचने पर उसने भागने की कोशिश की थी जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद उसे कृष्णागिरी के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि बाद में हालत बिगड़ने पर उसे सलेम के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई।
छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में बरगुर ऑल वुमन पुलिस ने शिवरमण और स्कूल के अधिकारी समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों ने कथित तौर पर एक फर्जी एनसीसी शिविर का आयोजन कर आठवीं कक्षा की एक छात्रा का यौन शोषण किया और अन्य कई छात्राओं से दुर्व्यवहार किया था।
इस फर्जी एनसीसी शिविर में 17 लड़कियों सहित करीब 41 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। लड़की के अपने अभिभावकों को घटना की जानकारी देने के बाद मामला सामने आया था।
भाषा यासिर निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.