लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर व्यक्त किए गए विचार ‘भारत के मन की बात’ को व्यक्त करते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के 122वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम को दिल्ली में सुनने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर सिलसिलेवार पोस्ट में उनकी सराहना की.
पोस्ट में योगी ने कहा “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के विषय में आज ‘मन की बात कार्यक्रम’ में व्यक्त विचार ‘भारत के मन की बात’ को अभिव्यक्त करते हैं.”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 140 करोड़ भारतवासी आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट हैं और पूर्ण विश्वास व प्रतिबद्धता से भारतीय सेना के साथ खड़े हैं.
योगी ने कहा “आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है.”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा आज @mannkibaat कार्यक्रम में खेलो इंडिया के अंतर्गत Weightlifting स्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश के तुषार चौधरी जी एवं Athletics में कादिर खान जी व शेख जीशान जी के शानदार प्रदर्शन का उल्लेख समूचे प्रदेश को गर्वित करने वाला है।
युवा…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 25, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में स्वदेशी हथियारों, उपकरणों और तकनीक की सफलता से विश्व ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की गूंज को सुना है.
उन्होंने कहा, “भारत के जन-गण के मन को राष्ट्र प्रथम की भावना, राष्ट्रवादी चेतना और स्वदेशी गौरव बोध से दीप्त करते उद्बोधन के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार.”
लखनऊ में जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शिरकत के लिए गए दिल्ली गए योगी ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना.
बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 122वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों की सराहना की.
हाल में बिहार में संपन्न हुए ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ 2025 में प्रदेश के तीन खिलाड़ियों- बरेली के कादिर खान, वाराणसी के शेख जीशान और बिजनौर के तुषार चौधरी ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.
मोदी ने इन युवा प्रतिभाओं की मेहनत और लगन को प्रेरणादायक बताया. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के शहद उद्योग में बढ़ रहे ‘हनी उद्यमियों’ की भी प्रशंसा की.
योगी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रदेश के तीनों खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने शहद उत्पादन में प्रदेश की प्रगति को ‘मधुमय अभियान’ बताते हुए इसे भारत को समृद्धि और आरोग्यता के पथ पर ले जाने वाला बताया.
योगी ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर ‘खेलो इंडिया’ के इन तीनों खिलाड़ियों की चर्चा करते हुए इस उपलब्धि पर गर्व जताया.
उन्होंने तुषार चौधरी, कादिर खान और शेख जीशान के शानदार प्रदर्शन को उनके अथक परिश्रम, अनुशासन और संकल्पशक्ति का परिणाम बताया.
योगी ने प्रदेश की खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन’ और ‘शहद मिशन’ जैसी योजनाओं के समर्थन से शहद उत्पादन में लगभग 60 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिससे भारत शहद उत्पादन और निर्यात में अग्रणी देशों में शामिल हो गया है.
उनके मुताबिक, यह अभियान सेहत, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देकर भारत को समृद्धि और आरोग्यता के पथ पर ले जा रहा है.
प्रधानमंत्री ने उप्र के जिन खिलाड़ियों की प्रशंसा की है, उनमें बरेली के कादिर खान ने 400 मीटर दौड़ में दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर सबका ध्यान खींचा है.
वहीं, वाराणसी के शेख जीशान ने ट्रिपल जंप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता है.
इसी प्रकार बिजनौर के तुषार चौधरी ने वेटलिफ्टिंग में 102 किलोभार वर्ग में 289 किलोभार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, यह बदलते भारत की तस्वीर है: मन की बात में PM मोदी