नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को शुक्रवार को वाराणसी में व्यवस्था करने को कहा गया है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यू वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
रेलवे ने कहा कि अधिकारी बैठने की व्यवस्था, स्वागत के लिए पौधे लगाने और कार्यक्रम के लिए टेंट व कुर्सियां लगवाने का काम संभालेंगे। एनसीआर जोन के प्रयागराज मंडल के एक आंतरिक परिपत्र के अनुसार, प्रधानमंत्री सात नवंबर को वाराणसी से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को गणमान्य व्यक्तियों के लिए बैठने की उपयुक्त व्यवस्था, जलपान और पानी की व्यवस्था करने का कार्य सौंपा गया है, जबकि वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) को मंच, कुर्सियां, और वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था करने को कहा गया है।
परिपत्र में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यक्रम के दौरान दवाओं और प्राथमिक चिकित्सा सामग्री के साथ एक चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
परिपत्र में कहा गया है, ‘सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए यात्रियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों, प्लेटफॉर्म और ट्रेन में वॉकी-टॉकी के साथ आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) कर्मियों को तैनात किया जाएगा।’
इस आदेश में मंडल के अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को निमंत्रण पत्र छपवाने, भाषणों का प्रारूप तैयार करने, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था करने, सांसदों, विधायकों के स्वागत का समन्वय करने जैसी गतिविधियों में शामिल किया गया है।
भाषा आशीष वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
