scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपीएम मोदी की जापान यात्रा खत्म, क्वात्रा बोले- मुंबई और पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ जल्द हो कार्रवाई

पीएम मोदी की जापान यात्रा खत्म, क्वात्रा बोले- मुंबई और पठानकोट हमले के दोषियों के खिलाफ जल्द हो कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में चौथा क्वाड लीडर्स समिट खत्म हो गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी की.

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा खत्म हो गई. पीएम मोदी ने अपने जापान दौरे के बारे में कहा कि क्वाड को वैश्विक अच्छाई को आगे बढ़ाने के लिए एक जीवंत मंच के रूप में उभरते देखकर खुशी हुई.

उन्होंन ट्वीट किया, ‘एक सफल यात्रा के बाद जापान से लौट रहा हूं जिसमें मैंने विभिन्न द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. क्वाड को वैश्विक अच्छाई को आगे बढ़ाने के लिए एक जीवंत मंच के रूप में उभरते हुए देखकर खुशी हुई. सभी क्वाड नेताओं के साथ बेहतरीन द्विपक्षीय बैठकें भी की.’

मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने जापान के व्यापारिक नेताओं के साथ एक अच्छी चर्चा की और जापान में जीवंत भारतीय समुदाय के साथ एक आकर्षक बातचीत की. मैं गर्मजोशी से भरी हॉस्पिटैलिटी के लिए जापान की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं.

वहीं, केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्वाड के बारे में जानकारी दी. मंत्रालय ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों देशों ने हिंद प्रशांत को मुक्त, खुला और समावेशी बनाए रखने में अपनी साझा प्रतिबद्धता दिखाई है.

उधर, क्वाड नेताओं द्वारा इंडो-पैसिफिक पर चर्चा में चीन की गतिविधियों के बारे में सवाल पूछे जाने पर, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, ‘चर्चा का एजेंडा रचनात्मक, सहकारी और आगे की ओर ले जाने वाला था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हिंद-प्रशांत में मौजूद चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की लेकिन विशेष कार्रवाई शायद व्यक्तिगत रूप से द्विपक्षीय चर्चाओं में दिखाई देंगी. क्वाड फॉरवर्ड-लीनिंग पार्टनरशिप पर केंद्रित था.’

मंत्रालय ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के उद्देश्य से एक मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत के निर्माण के लिए क्वाड और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों के बीच एक्शन-ओरिएंटेड सहयोग पर चर्चा हुई.

उसने आगे कहा, ‘क्वाड नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की. कोविड-19 महामारी, कोविड के बाद चुनौतियों, भविष्य के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे के संदर्भ में तैयारियों पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई है.’

विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि चर्चा के दौरान मुंबई और पठानकोट आतंकी हमले करने वालों पर भी कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई है.

क्वात्रा ने कहा, ‘क्वाड नेताओं ने कड़े शब्दों में हर तरह की आतंकी गतिविधियों की निंदा की और मुंबई और पठानकोट आतंकी हमलों के दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया.’

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में चौथा क्वाड लीडर्स समिट खत्म हो गया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी की.


यह भी पढ़ें : शादी, बच्चे और शराब: भारतीय मुसलमानों के खिलाफ फैली इन अफवाहों को NFHS-5 ने किया बेनकाब


share & View comments