scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे पांच दिवसीय उप्र आईटीएस की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे पांच दिवसीय उप्र आईटीएस की शुरुआत

Text Size:

लखनऊ, आठ सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ (यूपीआईटीएस) की शुरुआत करेंगे। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के ‘क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर’ से दुनिया भर के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को परिचित कराने वाले वार्षिक आयोजन ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का तीसरा संस्करण आगामी 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। तीसरे संस्करण में साझीदार देश के रूप में रूस की सहभगिता होगी।

बयान के मुताबिक इस आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब तक यूपीआईटीएस के दो संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। वर्ष 2023 में हुई शुरुआत ने प्रदेश के निर्यात को नयी गति और वैश्विक पहचान दी है।

मुख्यमंत्री ने इसे उत्तर प्रदेश के ‘क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर’ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर बताते हुए कहा कि यह आयोजन आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा और ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) जैसे सेक्टर के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराएगा।

योगी ने कहा कि पांच दिवसीय इस ट्रेड शो के दौरान हर दिन एक विशेष थीम पर नॉलेज सेशन आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर प्रशासन से कार्यक्रम अवधि में यातायात प्रबंधन, आगंतुकों की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

भाषा आनन्द सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments