scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेश‘सवास्दी मोदी’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा, ये रिश्ते दिल के हैं, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, अध्यात्म के हैं

‘सवास्दी मोदी’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा, ये रिश्ते दिल के हैं, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, अध्यात्म के हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' की तरह शनिवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के निमिबुत्र स्टेडियम में ‘सवास्दी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंच कर हाउडी मोदी की तर्ज में ‘सवास्दी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने को भी बताया. उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए थाईलैंड के साथ भारत के हजारों साल के ऐतिहासिक संबंधों का भी जिक्र किया और संबंधो को ऐतिहासिक बताया.

पीएम ने कहा, ‘ये रिश्ते दिल के हैं, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, आध्यात्म के हैं. भारत का नाम पौराणिक काल के जंबूद्वीप से जुड़ा है. वहीं थाइलैंड सुवर्णभूमि का हिस्सा था. हमारे नाविकों ने तब समुद्र की लहरों पर हजारों मील का फासला तय करके समृद्धि और संस्कृति के जो सेतु बनाए वे अब भी विद्यमान हैं. भगवान राम की मर्यादा और भगवान बुद्ध की करुणा, ये दोनों हमारी साझा विरासत का हिस्सा हैं. करोड़ों भारतीयों का जीवन जहां रामायण से प्रेरित होता है, वही दिव्यता थाईलैंड में रामाकियन की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आसियान देशों के साथ संबंधों को बढ़ावा देना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में है. एयर हो, सी हो या फिर रोड कनेक्टिविटी, भारत और थाईलैंड बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आज हर हफ्ते करीब 30 फ्लाइट दोनों देशों के बीच चल रही है. भारत के 18 डेस्टिनेशन थाईलैंड से सीधे जुड़े हुए हैं. एवरेज फ्लाई टाइम 2 से 4 घंटे के बीच है. मेरा संसदीय क्षेत्र, दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी काशी से इस साल बैंकॉक के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हुई है और लोकप्रिय हुई है. बड़ी तादाद में बुद्धिस्ट टूरिस्ट भारत आते हैं, काशी आते हैं. नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के लिए थाईलैंड की जिज्ञासा बढ़ी है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की 3 दिन की यात्रा पर बैंकॉक पहुंचे हैं. वह रविवार को आसियान की बैठक में हिस्सा लेंगे और इस दौरान वह कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत करेंगे.

share & View comments