नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. उनकी प्रतिमा के होलोग्राम का अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिया है. इस प्रतिमा का निर्माण मशहूर मूर्तिकार अद्वैत गडनायक कर रहे हैं. जावेद अख्तर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इसी प्रतिमा को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने प्रतिमा के विचार को ठीक बताया है लेकिन प्रतिमा के पोज को लेकर अपनी बात रखी है.
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नेताजी की प्रतिमा का विचार तो अच्छा है लेकिन प्रतिमा को लेकर पसंद सही नहीं है. सारे दिन इस प्रतिमा के ईर्द-गिर्द ट्रैफिक चलता रहेगा और प्रतिमा का पोज सैल्यूट करते हुए होगा. यह उनकी प्रतिष्ठा के मुताबिक नहीं है. प्रतिमा में वह या तो बैठे हुए होते या फिर अपने हाथ को हवा में लहराते हुए जैसे कोई नारा लगा रहे हों.’
The idea of Neta ji statue is fine but the choice of the statue is not right all day the the traffic will be moving around it and the Statue will be standing in the pose of a salute It is below his dignity It should be either sitting or raising his fist as if raising a slogan
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 27, 2022
मशहूर जावेद अख्तर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. जावेद अख्तर इसकी वजह से कुछ लोगों के निशाने पर भी आ गए और यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है.
निशाने पर जावेद अख्तर
तृप्ति गर्ग ने जावेद अख्तर पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ये लॉजिक से दिल्ली में बड़ी ठंड है तो गांधी जी को कपड़े पहनाओ नहीं ठंड से वापस चले न जाए’
Ye logic se to Delhi mai badi thand hai Gandhi ji ko kapde pahanao nahi thand se vapas chale na jaye pic.twitter.com/SFP5bSG0Im
— Trupti Garg (@garg_trupti) January 27, 2022
ट्विटर क्वीन ने लिखा, ‘सर, यदि आपके पास कोई अन्य सुझाव है तो कृप्या अभी बताएं, ताकि कोई और निर्णय लेने से पहले मोदी जी एक बार आपकी सलाह पर विचार कर लें.
Sir, if you have any other suggestion, please tell now, so that before taking any further decision, Modi ji should consider your advice once. ???
— T?????? Q???? (@Leo_Knock) January 27, 2022
वही रईस खान पठान ने जावेद अख्तर पर तंज कसते हुए लिखा, ‘इंडिया गेट पर ट्रैफिक?’
Traffic at India gate? @Javedakhtarjadu ji don't you have left with any sane argument to counter the opposite narrative or have started using the Ortho oil at the wrong place?
— Rais Pathan (@PathanRaisKhan) January 27, 2022
वहीं एक यूजर ने जावेद अख्तर से सवाल करते हुए लिखा, ‘आप कभी इंडिया गेट गए भी हैं?’
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा
इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का आयाम 28 फीट बाय 6 फीट होगा. सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आजादी के बाद महान विभूतियों के इतिहास को नजरअंदाज किया गया है, लेकिन आजादी के दशकों बाद अब उनकी सरकार इन गलतियों को सुधार रही है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जल्द ही इस होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर नेताजी की ग्रेनाइट की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘NCC ट्रेनिंग ने दी असीम ताकत’ PM मोदी बोले- लड़कियां सेना में संभाल रहीं बड़ी जिम्मेदारियां