scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'रोजगार मेला' के तहत PM मोदी देंगे 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, 43 क्षेत्रों में आयोजन

‘रोजगार मेला’ के तहत PM मोदी देंगे 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, 43 क्षेत्रों में आयोजन

देशभर से चुनी गई नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में सरकार में शामिल होंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज ‘रोजगार मेला’ के माध्यम से नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उनके कार्यालय ने यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री मोदी 13 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लगभग 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.

बयान के अनुसार नियुक्ति पत्र सरकार की ‘रोजगार मेला’ पहल के तहत वितरित किए जाएंगे. देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे.

देशभर से चुनी गई नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में सरकार में शामिल होंगी.

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक कदम है.

इस पहल के तहत केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अभियान की शुरुआत करते हुए ‘रोजगार मेला’ के पहले चरण की शुरुआत की थी.


यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग का बड़ा बदलाव, पांच चुनावी राज्यों में अधिकारियों के तबादले के निर्देश


share & View comments