scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशपड़ोसी देश तीन बार युद्ध हार चुका है, हमारी सेना को उन्हें हराने में 10-12 दिन से ज्यादा नहीं लगता: मोदी

पड़ोसी देश तीन बार युद्ध हार चुका है, हमारी सेना को उन्हें हराने में 10-12 दिन से ज्यादा नहीं लगता: मोदी

मोदी ने कहा, 'आज का युवा देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है. और इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस देश के युवाओं में अनुशासन हो, दृढ़ इच्छाशक्ति हो, निष्ठा हो, लगन हो, उस देश का तेज गति से विकास कोई नहीं रोक सकता.

उन्होंने कहा, ‘आज विश्व में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है और देश के 65 प्रतिशत से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं. देश युवा है, इसका हमें गर्व है लेकिन देश की सोच युवा हो, यह हमारा दायित्व होना चाहिए.’

मोदी ने कहा, ‘आज का युवा देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है. और इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा.’

मोदी ने कहा, ‘हम जानते हैं कि हमारा पड़ोसी देश हमसे तीन-तीन युद्ध हार चुका है. हमारी सेनाओं को उसे धूल चटाने में हफ्ते-दस दिन से ज्यादा समय नहीं लगता. आज देश युवा सोच, युवा मन के साथ आगे बढ़ रहा है और इसलिए वह सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक सिखाता है.’

प्रधानमंत्री मोदी दशकों पुरानी समस्याएं सुलझा रही हमारी सरकार के फैसले पर जो लोग सांप्रदायिकता का रंग चढ़ा रहे हैं, उनका असली चेहरा भी देश देख चुका है और देख रहा है. मैं फिर कहूंगा- देश देख रहा है, समझ रहा है. चुप है, लेकिन सब समझ रहा है.

मोदी ने अनधिकृत कालोनियों के संबंध में सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह युवा भारत की सोच है, न्यू इंडिया की सोच है जिसने दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन से, उनकी सबसे बड़ी चिंता को दूर कर दिया है. हमारी सरकार के फैसले का लाभ हिंदुओं, मुस्लिमों, सिखों, ईसाइयों सभी को होगा.’

share & View comments