scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'मन की बात' में पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल का किया जिक्र, कहा- शहीदों का योगदान अमर रहेगा

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल का किया जिक्र, कहा- शहीदों का योगदान अमर रहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 85वें एपिसोड के जरिये देश को संबोधित किया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए रविवार को कहा कि आज हमारे पूज्य बापू महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है और ये दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है.

पीएम मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 85वें एपिसोड के जरिये देश को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झांकी देखी, उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है.

उन्होंने कहा, ‘एक परिवर्तन जो आपने देखा होगा अब गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी, यानि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती से शुरू होगा और 30 जनवरी तक यानि गांधी जी की पुण्यतिथि तक चलेगा.’

उन्होंने कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा भी स्थापित की गई है. इस बात का जिस प्रकार से देश ने स्वागत किया, देश के हर कोने से आनंद की जो लहर उठी, हर देशवासी ने जिस प्रकार की भावनाएं प्रकट की उसे हम कभी भूल नहीं सकते हैं. हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ही ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ पर प्रज्जवलित ज्योति को एक किया गया. इस भावुक अवसर पर कितने ही देशवासियों और शहीद परिवारों की आंखों में आंसू थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है. पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये हमारे देश के अनसंग हीरोज हैं. जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं. जैसे कि उत्तराखंड की बसंती देवी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. बसंती देवी ने अपना पूरा जीवन संघर्षों के बीच जिया.

राष्ट्रपति के ‘विराट’ घोड़े

पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अंगरक्षक ‘विराट’ घोड़े का भी अपने संबोधन में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड में प्रेजिडेंट बोडीगार्ड्स के चार्जर घोड़े विराट ने अपनी आखिरी परेड में हिस्सा लिया. घोड़ा विराट, 2003 में राष्ट्रपति भवन आया था और हर बार गणतंत्र दिवस पर कमांडेंट चार्जर के तौर पर परेड को लीड करता था. जब किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का राष्ट्रपति भवन में स्वागत होता था, तब भी वो अपनी ये भूमिका निभाता था.

कोरोना वैक्सीन की डोज़

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की नई लहर से देश सफलतापूर्वक लड़ रहा है. उन्होंने कहा, ’15 से 18 साल की आयु-वर्ग के लगभग 60% यूथ ने तीन से चार हफ्ते में ही टीके लगवा लिए हैं.’

उन्होंने कहा कि अब तक करीब-करीब साढ़े चार करोड़ बच्चों ने कोरोना वैक्सीन की डोज़ ले ली है.

उन्होंने कहा, ’20 दिन के भीतर ही एक करोड़ लोगों ने बूस्टर डोज़ भी ले ली है. अपने देश की वैक्सीन पर देशवासियों का ये भरोसा हमारी बहुत बड़ी ताकत है.’

पीएम मोदी ने कहा कि अब तो कोरोना संक्रमण के केस भी कम होने शुरू हुए हैं और ये बहुत सकारात्मक संकेत है.


यह भी पढ़ेंः देश में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी के बजाय जिन्ना-पटेल पर हो रही राजनीति भारत के लिए खतरनाक होगी


share & View comments