scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेश'योग कॉपीराइट और पेटेंट से मुक्त है' PM मोदी ने UN में योग सत्र का नेतृत्व किया, कहा- योग भारत की पुरानी परंपरा

‘योग कॉपीराइट और पेटेंट से मुक्त है’ PM मोदी ने UN में योग सत्र का नेतृत्व किया, कहा- योग भारत की पुरानी परंपरा

प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस के अवसर पर, सफेद रंग की एक योग टी-शर्ट और पायजामा पहन रखा था.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक अनूठे योग सत्र का नेतृत्व किया और इस दौरान उन्होंने योग को ‘सही मायने में विश्वव्यापी’ तथा ‘कॉपीराइट व पेटेंट’ से मुक्त बताया.

उन्होंने लोगों से ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए हाथ मिलाने का भी आग्रह किया. विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “इस सुहानी सुबह, हम यहां संयुक्त राष्ट्र में पूरी मानवता के मिलन बिंदु पर एकत्रित हुए हैं. मुझे पता है कि बहुत से लोग बहुत दूर से आए हैं. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.” योग का मतलब एकजुट होना है, इसलिए आपका एक साथ आना योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.

योग सत्र में इस वैश्विक संस्था (संयुक्त राष्ट्र) के शीर्ष अधिकारी, विश्व भर के राजनयिकों और प्रख्यात व्यक्तियों ने हिस्सा लिया.

उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि नौ साल पहले, ठीक यहीं मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव देने का सम्मान मिला था.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए पूरी दुनिया एक साथ आई और राष्ट्रीयताओं के लोगों को योग के लिए एक साथ आते देखना अद्भुत था. बाजरा एक सुपरफूड है.

उन्होंने कहा, “मैंने संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया है. 2015 में, मैंने उनकी याद में एक नया स्मारक बनाने का आह्वान किया. पिछले सप्ताह, दुनिया इस वास्तविकता को बनाने के लिए एक साथ आई.

मोदी ने उपस्थित लोगों से कहा, ‘‘योग भारत से आया है और यह एक बहुत पुरानी परंपरा है। योग कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है.

उन्होंने आगे कहा, “योग जीवन का एक तरीका है. यह विचार और कार्य में सचेतनता का एक तरीका है, स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने का एक तरीका है. मुझे खुशी है कि आप में से कई लोग योग के मूल्यों को वैज्ञानिक रूप से मान्य करने पर काम कर रहे हैं.”

उन्होंने जोर देते हुए कहा “आइए हम योग की शक्ति का उपयोग न केवल स्वस्थ और खुश रहने के लिए करें, बल्कि खुद के प्रति और एक-दूसरे के प्रति दयालु होने के लिए भी करें. आइए हम योग की शक्ति का उपयोग दोस्ती, एक शांतिपूर्ण दुनिया और एक स्वच्छ, हरित और स्थायी भविष्य के लिए भी करें. आइए हम ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए हाथ मिलाएं.”

पीएम मोदी ने “सर्वे भवन्तु सुखिना, सर्वे संतु निरामय (एक संस्कृत श्लोक का अर्थ, सभी खुश रहें, सभी स्वस्थ रहें)” का जाप करके अपना संबोधन समाप्त किया.

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग दिवस कार्यक्रम में योग सत्र में अधिकांश राष्ट्रीयताओं के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.

योग कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

यह एक नया विश्व रिकॉर्ड है

इस मोके पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक और प्रवक्ता माइकल एम्प्रिक बोले, “आज एक योग सत्र में अधिकांश राष्ट्रीयताओं के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब का प्रयास हुआ है. यह एक नया विश्व रिकॉर्ड है. यदि आप अधिकांश राष्ट्रीयता या कुछ करने के लिए एक रिकॉर्ड प्रयास के लिए जा रहे हैं और इसे राज्य के प्रमुख के साथ संयुक्त राष्ट्र में कर रहे हैं, तो यह करने का तरीका है.”

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स बोले, ” हम योग का अभ्यास करते हैं लेकिन हम अपने जीवन में योग से जो प्राप्त करते हैं उसे क्रियान्वित करते हैं. मेरा मानना ​​है कि प्रधानमंत्री यही संदेश ला रहे हैं”

अंतर्राष्ट्रीय गायिका मैरी मिलबेन ने कहा, इस महान दिन का हिस्सा बनना अद्भुत सम्मान है, हमारे लिए एक अच्छा सप्ताह होने जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस के अवसर पर, सफेद रंग की एक योग टी-शर्ट और पायजामा पहन रखा था.

योगासन करने के लिए यहां जमीन पर पीले रंग की सैकड़ों ‘योग मैट’ बिछाई गई थी। योग के लिए विशेष रूप से तैयार की गई सफेद टी-शर्ट पहने लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस अवसर पर, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ने कहा, ‘‘योग दिवस समारोह में शामिल हो रहे सभी लोगों के लिए मैं उत्साहित हूं.’’

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी, हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर, न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स सहित अन्य हस्तियां योग दिवस समारोह में शामिल हुईं.

यहां प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए योग दिवस समारोह में 180 से अधिक देशों के लोगों ने हिस्सा लिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा के पहले चरण में न्यूयॉर्क में हैं.


यह भी पढ़ें: ‘क्या हम भारत का हिस्सा हैं?’ — मणिपुर हिंसा को लेकर ‘मोदी के मौन’ पर नाटककार रतन थियम ने उठाए सवाल


 

share & View comments