scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस और बांग्लादेश की PM से की मुलाकात, बोले- प्रोडक्टिव रही बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस और बांग्लादेश की PM से की मुलाकात, बोले- प्रोडक्टिव रही बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी अगले तीन दिन में 15 द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं. मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी20 के सत्रों में शामिल होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मुलाकात की. जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले यह मोदी की द्विपक्षीय बैठक है. वह अब से कुछ देर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात और बातचीत करेंगे.

जगन्नाथ जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे और नई दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

पीएम ने पीएम जगन्नाथ से मुलाकात के बाद एक्स कर बताया कि उनकी बैठक कितनी सार्थक रही. उन्होंने लिखा, पीएम जगन्नाथ से मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही. यह भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक विशेष वर्ष है क्योंकि हम अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं। हमने बुनियादी ढांचे, फिनटेक, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की. साथ ही ग्लोबल साउथ की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई.

वहीं इसके कुछ ही देर बाद पीएम ने बांग्लादेश से मुलाकात की भी फोटो शेयर करते हुए लिखा. प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक चर्चा हुई. उन्होंने आगे लिखा, “पिछले 9 वर्षों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बहुत सुखद रही है. हमारी बातचीत में कनेक्टिविटी, वाणिज्यिक संपर्क और बहुत कुछ जैसे क्षेत्र शामिल थे.”

प्रधानमंत्री मोदी अगले तीन दिन में 15 द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं.

मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी20 के सत्रों में शामिल होंगे.

सूत्रों के अनुसार रविवार को वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘वसुधैव कुटुंबकम का मैं बेहतरीन उदाहरण हूं’, ऋषि सुनक बोले- मुझे हिंदू होने पर गर्व है


share & View comments