scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेश20 कारीगर, 3 महीने, 18 कैरेट और 156 ग्राम सोने के साथ गोल्ड हुए पीएम मोदी

20 कारीगर, 3 महीने, 18 कैरेट और 156 ग्राम सोने के साथ गोल्ड हुए पीएम मोदी

ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी राधिका चेन्स के मालिक बसंत बोहरा ने पीएम मोदी का सोने का स्टैच्यू बनवाया है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 सीटें जीतीं जिसके बाद उन्होंने मूर्ति बनाने का फैसला लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत शहर के एक जौहरी ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के उपलक्ष्य में 18 कैरेट सोने में 156 ग्राम वजन वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति बनाई है.

ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी राधिका चेन्स के मालिक बसंत बोहरा ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में हुए चुनावों में बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत हासिल की थी, इसलिए प्रधानमंत्री की सोने की मूर्ति का वजन भी 156 ग्राम रखा गया है.

मूर्ति जनता के बीच एवं सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई और कई लोग इसे खरीदने में रुचि भी दिखाने लगे हैं, लेकिन जौहरी ने अभी इस मूर्ति को बेचने का कोई फैसला नहीं किया है.

बता दें कि ट्विटर पर भी पीएम मोदी की ये सोने से बनी मूर्ति खूब शेयर की जा रही है. एक यूजर ने मूर्ति की वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन डाला, ‘आपने वैक्स स्टेचू देखे होंगे लेकिन मोदीजी की सोने की स्टैचू देखिये’.

राजस्थान के मूल निवासी बोहरा पिछले 20 वर्षों से सूरत में बस गए हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं नरेंद्र मोदी का प्रशंसक हूं और उनके प्रति अपने सम्मान को दिखाने के लिए कुछ बनाना चाहता था. एक दिन फिर मेरे दिमाग में आया कि क्यों न मूर्ति बनाई जाए. उन्होंने बताया कि इस प्रतिमा को बनाने में 20 कारीगरों को लगभग तीन महीने का समय लगा है. मैं मूर्ति से संतुष्ट हूं. अभी इसकी कोई कीमत नहीं रखी है क्योंकि यह बेचने के लिए नहीं है.’

उन्होंने आगे कहा कि मूर्ति बनाने में लगभग 11 लाख रुपये के सोने का इस्तेमाल किया गया है.

इससे पहले बोहरा ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सोने की प्रतिकृति बनाई थी, जिसे बाद में उन्होंने बेच दिया था.

जौहरी ने कहा कि हालांकि दिसंबर तक प्रतिमा तैयार हो गई थी, लेकिन उसका वजन 156 ग्राम से थोड़ा अधिक था, लेकिन यह जानने के बाद कि भाजपा को 156 सीटें मिली हैं, कारीगरों ने वजन कम करने के लिए कुछ बदलाव किये.

मीडिया से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने रिकॉर्ड बनाते हुए 7वीं बार भारी अंतर से चुनाव जीतकर गुजरात में इतिहास रचा था जिसके बाद हमने इस अद्भुत चुनाव जीत से मेल खाते किसी चीज़ के निर्माण के बारे में सोचा था.’


share & View comments