नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देहरादून को नई दिल्ली से जोड़ने वाली स्वदेश निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई. उत्तराखंड में यह पहली वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित कर कहा, पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद भारत ने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, उसकी दुनिया सराहना करती है.
प्रधानमंत्री ने राज्य में नए विद्युतीकृत रेल खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘ देश को समझने के लिए दुनियाभर से पर्यटक भारत आना चाहते हैं. उत्तराखंड के लिए यह बड़ा अवसर है.’’
“दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी. इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा. ट्रेन में जो सुविधाएं हैं वो इस सफर को आनंद दायक बनाने वाली है. देश को समझने के लिए दुनियाभर से पर्यटक भारत आना चाहते हैं. उत्तराखंड के लिए यह बड़ा अवसर है.”
उन्होंने कहा कि सरकार ने भारतीय रेल का कायाकल्प कर दिया है और हाई स्पीड ट्रेनों का सपना अब साकार हो गया है.
यह भी पढ़ें:आजादी के 75 साल बाद अचानक क्यों याद आया BJP को ‘राजदंड’, भारतीय सम्राट की शक्ति का प्रतीक है सेंगोल
दुनिया भारत को समझना चाहती है
उन्होंने आगे बोले, “अभी कुछ घंटे पहले ही मैं तीन देशों की यात्रा करके आया हूं आज पूरा विश्व भारत को उम्मीदों से देख रहा है. हमने जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिस तरह हम गरीबी से लड़ रहे हैं उसने पूरी दुनिया का विश्वास जगा दिया है.”
मोदी ने कहा, “विभिन्न चुनौतियों के बावजूद पिछले कुछ वर्षों में भारत ने जिस तरह से अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, उसकी दुनिया सराहना करती है.”
उन्होंने बताया, आज उत्तराखंड जिस तरह से कानून-व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए विकास के अभियान को आगे बढ़ा रहा है वो बहुत सराहनीय है. विश्व के लोग भारत को समझने के लिए, देखने के लिए भारत आना चाहते हैं. ऐसे में उत्तराखंड जैसे इतने सुंदर राज्यों के लिए यह बहुत बेहतरीन अवसर है.
इस अवसर का पूरा लाभ उठाने में ये ‘वंदे भारत ट्रेन’ भी उत्तराखंड की मदद करने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 से पहले के 5 सालों में उत्तराखंड के लिए औसतन 200 करोड़ रुपए से भी कम रेल बजट मिलता था इस वर्ष उत्तराखंड का रेल बजट 5000 करोड़ रुपए है.
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए मोदी बोले, भारत में हाई-स्पीड ट्रेनों को लेकर भी पहले की सरकारों ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन कई-कई साल बीत गए, हाई-स्पीड ट्रेन तो छोड़िए…रेल नेटवर्क से मानवरहित फाटक तक हटा नहीं पाए थे. बिजलीकरण की स्थिति तो और बतदर थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया आज भारत को बड़ी उम्मीद से देख रही है और देश ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, गरीबी से जूझने और कोविड-19 महामारी का मुकाबला तक किया है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा आज बहुत सौभाग्य का दिन है..पीएम आज देवभूमि को वंदे भारत की बहुत बड़ी सौगात दे रहे हैं. आज से 10 साल जब रेलवे की विकास की बात आती थी तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपए मिलते थे और 2014 में मोदी जी जब आए तो उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के लिए फंड की व्यवस्था की. उत्तराखंड में रेलवे के लिए 2000-4000 करोड़ रुपए तक की व्यवस्था की और इस बार उन्होंने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की.
कैसे चलेगी ये ट्रैन
यहां रेलवे स्टेशन पर हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे .
यह रेलगाड़ी सप्ताह के छह दिन देहरादून से सुबह सात बजे चलकर पौने बारह बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी .
वंदे भारत रेलगाड़ी विधिवत रूप से 28 मई से संचालित होगी . हाल ही में इस रेलगाड़ी का देहरादून—दिल्ली के बीच सफल ट्रायल किया गया था .
इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है.
यह भी पढ़ें: 3 देशों की यात्रा से लौटे PM मोदी का हुआ भव्य स्वागत, कहा- दुनिया आज जानना चाहती है कि भारत क्या सोचता है