scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशPM मोदी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल और उनके कोच के साथ करेंगे बातचीत

PM मोदी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल और उनके कोच के साथ करेंगे बातचीत

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह बातचीत प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लेने से पहले एथलीटों को प्रेरित करने के उनके निरंतर प्रयास का एक हिस्सा है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी आज सुबह 10 बजे राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ संवाद करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस संवाद में एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल होंगे.

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह बातचीत प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लेने से पहले एथलीटों को प्रेरित करने के उनके निरंतर प्रयास का एक हिस्सा है.

पिछले साल, प्रधानमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ-साथ टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों के दल के साथ भी बातचीत की थी.

यहां तक की खेल प्रतियोगिताओं के दौरान भी पीएम ने एथलीटों की प्रगति में गहरी दिलचस्पी ली. पीएमओ ने कहा, ‘कई मौकों पर तो उन्होंने एथलीटों को व्यक्तिगत रूप से फोन कर उनकी सफलता एवं ईमानदार प्रयासों के लिए बधाई दी और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा, भारतीय दल के देश लौटने के बाद भी प्रधानमंत्री ने उनके साथ मुलाकात और बातचीत की.’

राष्ट्रमंडल खेल 2022 बर्मिंघम में 28 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक आयोजित किये जाएंगे. इस आयोजन में कुल 215 एथलीट 19 खेलों की 141 स्पर्धाओं में भाग लेकर राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.


यह भी पढ़ें: पिछले साल 1.63 लाख लोगों ने छोड़ी भारतीय नागरिकता, अमेरिका ज्यादातर लोगों की पहली पसंद


share & View comments