scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा काफी सफल, प्रभावी और सार्थक रही: नड्डा

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा काफी सफल, प्रभावी और सार्थक रही: नड्डा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा को ‘काफी सफल, प्रभावी और सार्थक’ करार दिया और कहा कि युद्धग्रस्त देशों के राष्ट्राध्यक्षों से उनकी मुलाकातें दर्शाती हैं कि विश्व शांति के लिए उनके प्रयासों को बहुत महत्व दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के बाद स्वदेश लौट आए।

अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने ‘क्वाड’ (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की बैठक और भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित किया।

मोदी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। उन्होंने रविवार को ‘क्वाड’ शिखर सम्मेलन के इतर अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और आपसी लाभ एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र की ‘शांति, स्थिरता और समृद्धि’ के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

नड्डा ने एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा स्केल और परिणाम के लिहाज से काफी सफल, प्रभावी और सार्थक रही है।’

उन्होंने कहा कि इससे हर भारतीय को गर्व हुआ कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने आवास पर प्रधानमंत्री की मेजबानी की।

उन्होंने कहा, ‘दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के नेताओं के बीच यह निरंतर जुड़ाव वैश्विक शांति और कल्याण के लिए बहुत अच्छा है।’

नड्डा ने कहा कि मोदी और बाइडन के बीच बैठक से व्यापार से लेकर संस्कृति तक के विविध क्षेत्रों में काफी अच्छे परिणाम सामने आए हैं, जिससे भारत और यहां के लोगों को बहुत लाभ हुआ है।

‘क्वाड’ बैठक को ‘ऐतिहासिक खुशी का क्षण’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि कैसे साझा मूल्यों वाले देश एक साथ आ सकते हैं और धरती के सामने आने वाली प्रमुख चुनौतियों को कम कर सकते हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘क्वाड’ को और अधिक सार्थक बनाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों को समूह के सभी नेताओं ने भी अनुमोदित किया है।

उन्होंने कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री के रूप में ‘क्वाड’ नेताओं द्वारा ‘कैंसर मूनशॉट’ पहल शुरू करने से विशेष रूप से बहुत खुश हैं क्योंकि यह कैंसर के खिलाफ लड़ाई में ताकत जोड़ेगा और दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करेगा।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बैठकें, चाहे फलस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास के साथ हो या यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ, यह दर्शाती हैं कि विश्व शांति पर उनके प्रयासों को बहुत महत्व दिया जा रहा है और उनके प्रयास संघर्षों से त्रस्त दुनिया में आशा की किरण भी पेश कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि वियतनाम, नेपाल और कुवैत के नेताओं के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठकें इन देशों के साथ भारत की मित्रता को और प्रगाढ़ करेंगी।

नड्डा ने कहा कि ऐसे समय में जब जलवायु परिवर्तन और सततता गंभीर वैश्विक चुनौतियां हैं, ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के शब्द बेहतर कल सुनिश्चित करने की दिशा में मार्गदर्शक बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यह देखना भी बहुत अच्छा है कि तकनीक और व्यापार जगत के प्रमुख लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ जुड़ रहे हैं और इससे भी बढ़कर, पिछले दशक में भारत में सुधार की गति की भी सराहना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘ये बातचीत महत्वपूर्ण निवेशों को आकर्षित कर रही हैं जिससे कई भारतीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 55 घंटों के अमेरिका दौरे में प्रधानमंत्री ने लगभग सभी महत्वपूर्ण विषयों को कवर किया और अपनी दृष्टि और संपर्क के बल पर पर भारत और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी सुनिश्चित की।

भाषा ब्रजेन्द्र दिलीप अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments