scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी का 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरा रद्द

प्रधानमंत्री मोदी का 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरा रद्द

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बृहस्पतिवार को प्रस्तावित कानपुर का दौरा रद्द कर दिया गया है। इस दौरे में उन्हें विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मोदी को 24 अप्रैल को कानपुर आना था, जहां उन्हें 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हुए आतंकी हमले के मद्देनजर और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में कानपुर में किसी भी तरह के जश्न या औपचारिक सार्वजनिक कार्यक्रम को स्थगित करना उचित समझा गया।

कानपुर के 31 वर्षीय व्यवसायी शुभम द्विवेदी पहलगाम में मारे गए लोगों में शामिल हैं। दो महीने पहले 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर एक पर्यटन स्थल पर मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को ‘पंचायती राज दिवस’ के अवसर पर बिहार के मधुबनी में एक पूर्व निर्धारित आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश भर के लोग भी शामिल होंगे।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments