scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी तीन अक्टूबर को जगदलपुर का दौरा करेंगे, कांग्रेस ने बस्तर बंद का आह्वान किया

प्रधानमंत्री मोदी तीन अक्टूबर को जगदलपुर का दौरा करेंगे, कांग्रेस ने बस्तर बंद का आह्वान किया

Text Size:

रायपुर, एक अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जगदलपुर दौरा मंगलवार को प्रस्तावित है, लेकिन छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के नगरनार इस्पात संयंत्र (एनएसपी) का निजीकरण करने की योजना बनाने का आरोप लगाकर इसी दिन बस्तर बंद का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री इस चुनावी राज्य में बस्तर जिला मुख्यालय का दौरा करने के क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित करने वाले हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने यहां रविवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर बस्तर जिले के नगरनार इस्पात संयंत्र को निजी कंपनियों को सौंपने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

बघेल ने दावा किया कि केंद्र के इस कदम से जनजातीय लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को गहरा आघात पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने जगदलपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एनएसपी को राष्ट्र को समर्पित कर सकते हैं, लेकिन उसी दिन कांग्रेस एनएसपी के विनिवेश की केंद्र की योजना के खिलाफ बस्तर बंद में हिस्सा लेगी।

बस्तर संभाग में सात जिले शामिल हैं। केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के नगरनार स्टील संयंत्र में पिछले महीने से उत्पादन शुरू हुआ है।

बघेल और बैज ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने आगामी दौरे के दौरान बस्तर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना की घोषणा करें।

भाजपा के सत्ता में आने पर लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा में घटित घोटाले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने से संबंधित प्रधानमंत्री मोदी के वादे के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ‘प्रॉम्पटर’ पर जो कुछ भी लिखा होता है, उसे ही पढ़ते हैं।

सीजीपीएससी परीक्षा-2021 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के अध्यक्ष के रिश्तेदारों की भर्ती करने के आरोपों के बीच बघेल ने सवाल किया कि क्या अधिकारियों की संतान होना अपराध है।

भाषा संतोष सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments