scorecardresearch
Saturday, 11 May, 2024
होमदेशपीएम मोदी ने बाढ़, कोविड और बागजान गैस कुएं में लगी आग की स्थिति पर असम के मुख्यमंत्री से की बात

पीएम मोदी ने बाढ़, कोविड और बागजान गैस कुएं में लगी आग की स्थिति पर असम के मुख्यमंत्री से की बात

असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की. पीएम ने बागजान गैस कुएं में लगी आग पर भी मुख्यमंत्री से बीत की.

Text Size:

नई दिल्ली: असम में बाढ़ जनित घटनाओं में तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे इस प्राकृतिक आपदा के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 105 हो गई है. प्रदेश के 33 जिलों में से 26 में 27.64 लोग बाढ़ से प्रभावित है. यहां बाढ़ के कारण घर क्षतिग्रस्त हो गए, फसलें तबाह हो गईं और कई स्थानों पर सड़कें और पुल टूट गए.

असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की. पीएम ने बागजान गैस कुएं में लगी आग पर भी मुख्यमंत्री से बीत की.

सीएम सोनोवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में आई बाढ़ और बागजान गैस कुएं में लगी आग के बारे में आज सुबह फोन कर जानकारी ली.’

उन्होंने लिखा, ‘पीएम ने लोगों के लिए चिंता और एकजुटता व्यक्त की और राज्य के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ संबंधी अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि दो व्यक्तियों की मौत बारपेटा में और एक व्यक्ति की मौत दक्षिण सालमारा जिले में हुई. कुल 105 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 26 की जान भूस्खलन की चपेट में आने के कारण गई.

इसमें बताया गया कि इस बार बरसात के मौसम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 90 पशुओं की जान चली गई.

मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने बताया कि बाढ़ प्रबंधन को लेकर कोई समस्या नहीं है क्योंकि बाढ़ एवं कोविड-19 के लिए सरकारी कर्मचारियों के अलग-अलग दलों को तैनात किया गया है.

शुक्रवार को बाढ़ से प्रभावित जिलों की संख्या 28 थी और प्रभावित लोगों की संख्या 35.76 लाख थी. होजई और पश्चिम कारबी आंगलोंग जिलों में हालात बेहतर होने से इस संख्या में कमी आई.

धुबरी जिले में बाढ़ से सर्वाधिक 4.69 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं.

एसडीआरएफ, जिला प्रशासन तथा स्थानीय लोगों ने बीते 24 घंटे में 511 लोगों को बचाया है.

बुलेटिन में बताया गया कि कम से कम 2,678 गांव अभी जलमग्न हैं और 1,16,404 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई है.


यह भी पढ़ें: इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- कश्मीरियों के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते रहेंगे


पालयट ने ट्वीट कर असम, बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील की

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शनिवार को सभी भारतीयों से असम तथा बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद के प्रयासों में योगदान देने की अपील की.

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आने के बाद शुरू हुई सियासी उठापटक के बीच पायलट को उपमुख्यमंत्री पद तथा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.

पायलट ने ट्वीट किया, ‘असम तथा बिहार में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. सिर्फ असम में ही 68 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा 36 लाख लोग प्रभावित हैं.’

उन्होंने लिखा, ‘मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि वे एक साथ आएं और भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के प्रयासों में योगदान दें.’

दोनों पदों से 14 जुलाई को हटाए जाने के बाद बीते चार दिनों में यह उनका पहला ट्वीट है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments