नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के लिए सोमवार को विश्व के कई प्रमुख नेताओं का आभार जताया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का शुक्रिया अदा करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले साल गणतंत्र दिवस परेड में उनकी मौजूदगी दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी और स्थायी मित्रता में एक महत्वपूर्ण पल था।
राष्ट्रपति मैक्रों के बधाई संदेश का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति मैक्रों। भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर आपकी शुभकामनाएं बहुत ही सराहनीय हैं। पिछले साल इस अवसर पर आपकी गरिमामयी उपस्थिति वास्तव में हमारी रणनीतिक साझेदारी और स्थायी मित्रता में एक महत्वपूर्ण पल था। मानवता के बेहतर भविष्य के लिए हम जल्द ही पेरिस में एआई एक्शन समिट में मिलेंगे।’’
एक अन्य पोस्ट में मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि लोकतंत्र में साझा विश्वास और आस्था पर आधारित भारत और आयरलैंड के बीच दोस्ती के स्थायी बंधन आने वाले समय में और मजबूत होते रहेंगे।’’
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की उपस्थिति में कर्तव्य पथ पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, सैन्य कौशल, आर्थिक प्रगति और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में की गई प्रगति का प्रदर्शन किया गया।
मोदी ने रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटारन शिनावात्रा और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे को बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया था।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.