नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में हुए आतंकवादी हमले की बृहस्पतिवार को कड़ी निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इस हमले में 15 लोग मारे गए और कम से कम 35 अन्य घायल हो गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम न्यू ऑरलियंस में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके प्रति हमारी संवेदना है। उन्हें इस दुख से उबरने की शक्ति मिले।’’
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना को “घृणित हमला” करार दिया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री मोदी का पोस्ट साझा किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
जयशंकर ने कहा, “यह एक ऐसा घृणित हमला है जो बताता है कि हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट क्यों होना चाहिए। अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। (मैं) घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
न्यू ऑरलियंस में इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक चालक ने नये साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई।
आरोपी के ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था और वह पुलिस की नाकाबंदी से बचकर निकलने का प्रयास कर रहा था। इसी कोशिश में उसने जश्न मना रहे लोगों को टक्कर मार दी। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया।
भाषा पारुल राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.