scorecardresearch
Sunday, 7 September, 2025
होमदेशमणिपुर के लोगों से माफी मांगे प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस नेता

मणिपुर के लोगों से माफी मांगे प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस नेता

Text Size:

इंफाल, तीन सितंबर (भाषा) मणिपुर के कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोईजाम ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य के लोगों से उनकी परेशानियों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

अकोईजाम ने कहा कि यदि मोदी इस महीने मणिपुर में आते हैं, तो उन्हें नागरिकों की पीड़ा को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के एक वर्ग में प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर का दौरा करने की चर्चा हो रही है।

मणिपुर की यात्रा न करने के लिए विपक्षी दल प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं। मणिपुर में मई 2023 से अब तक मेइती और कुकी समुदायों के बीच हुई हिंसा में कम से कम 260 लोगों की मौत हो गयी है तथा हजारों लोग बेघर हो गए हैं।

फरवरी में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद केंद्र ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री मोदी में जरा भी शर्म है तो उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह दौरा प्रतीकात्मक नहीं होना चाहिए…।’’

ऐसी अटकलें हैं कि मोदी इस महीने मिजोरम की अपनी यात्रा के साथ पड़ोसी राज्य मणिपुर की भी यात्रा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री 12 सितंबर को मिजोरम पहुंचेंगे और अगले दिन बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे।

हालांकि, मणिपुर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और भाजपा की राज्य इकाई के नेताओं ने अभी तक मोदी के ‘प्रस्तावित दौरे’ की पुष्टि नहीं की है।

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments