scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशद्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता, G7 का निमंत्रण - जापान के PM किशिदा ने हैदराबाद हाउस में मोदी से की मुलाकात

द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता, G7 का निमंत्रण – जापान के PM किशिदा ने हैदराबाद हाउस में मोदी से की मुलाकात

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से इस साल के अंत में नई दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के बारे में भी बात की.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने शांति, इंडो-पैसिफिक समृद्धि और साथ ही दोनों देशों के लाभ के लिए भारत-जापान वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने पर चर्चा की.

किशिदा जापान के प्रधानमंत्री के रूप में भारत की अपनी दूसरी यात्रा के लिए सोमवार सुबह दिल्ली पहुंचे.

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान, किशिदा ने मई में जापान में होने वाले G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भारतीय पीएम को भी आमंत्रित किया.

पीएम मोदी ने बैठक के बाद संयुक्त प्रेस बयान में कहा, ‘आज जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मुझे G7 नेताओं के शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया जो मई में हिरोशिमा में आयोजित किया जाएगा. मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.’

जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार G7 शिखर सम्मेलन एक वार्षिक बैठक है जिसमें फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, जापान, इटली कनाडा, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष भाग लेते है.

इस साल जापान में G7 शिखर सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब भारत G20 का अध्यक्ष है और इस वर्ष के अंत में दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने उनसे (किशिदा) भारत की G20 प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से बात की है. हमारी मुख्य प्राथमिकता ग्लोबल साउथ की जरूरतों के लिए आवाज़ उठाना है.’

किशिदा ने रविवार को कहा था कि उनकी भारत यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच ‘विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी’ को और गहरा बनाना है.

उन्होंने कहा, ‘इस वर्ष, जापान G7 की अध्यक्षता कर रहा है, जबकि भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है. जापान और भारत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में क्या भूमिका निभानी चाहिए, इस सवाल पर मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात-चीत की है.’

उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही, द्विपक्षीय जापान-भारत संबंधों के संबंध में, मैं भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और गहरा करने की पुष्टि करता हूं.’

(पीटीआई के इनपुट्स के साथ)

Japanese Prime Minister Fumio Kishida in conversation with Indian PM Narendra Modi ahead of their meeting at Delhi's Hyderabad House Monday | Photo: Praveen Jain | ThePrint
सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक से पहले जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Modi and Kishida at Hyderabad House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
हैदराबाद हाउस में मोदी और किशिदा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Kishida with PM Modi, during what is the former's second visit to India as Japan Prime Minister | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी के साथ किशिदा, जापान के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी भारत की दूसरी यात्रा के दौरान | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
PM Modi holds out his hand to Kishida, as the Japanese PM smiles warmly | Photo: Praveen Jain | ThePrint
जापान के पीएम को मुस्कुराते हुए देख पीएम मोदी ने अपना हाथ किशिदा की ओर बढ़ाया | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Kishida listens intently to PM Modi | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी की बात ध्यान से सुनते हुए किशिदा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Kishida in conversation with PM Modi at Hyderabad House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करते किशिदा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Modi and Kishida talk as they walk down Hyderabad House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
हैदराबाद हाउस में टहलते और बाते करते हुए मोदी और किशिदा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Prime Minister Narendra Modi with Japanese Prime Minister Fumio Kishida at the joint media briefing at Hyderabad House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
हैदराबाद हाउस में संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Modi and Kishida shake hands after the joint media briefing at Hyderabad House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
हैदराबाद हाउस में संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग के बाद हाथ मिलाते मोदी और किशिदा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Prime Minister Narendra Modi at Hyderabad House Monday | Photo: Praveen Jain | ThePrint
हैदराबाद हाउस में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
India's Minister of External Affairs S. Jaishankar, national security advisor (NSA) Ajit Doval and principal secretary to the PM P.K. Mishra at Hyderabad House Monday | Photo: Praveen Jain | ThePrint
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी.के. मिश्रा सोमवार को हैदराबाद हाउस में | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Doval in conversation with Indian foreign secretary Vinay Mohan Kwatra during Monday's press briefing at Hyderabad House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
हैदराबाद हाउस में सोमवार की प्रेस वार्ता के दौरान डोभाल ने भारतीय विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ बातचीत की | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Jaishankar, Doval and Mishra in conversation before the press briefing | Photo: Praveen Jain | ThePrint
प्रेस ब्रीफिंग से पहले बातचीत करते जयशंकर, डोभाल और मिश्रा | फोटोः प्रवीण जैन | दिप्रिंट

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मुख्य अतिथि सिसी का स्वागत, तस्वीरों में देखें


share & View comments