जयपुर, 23 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने केंद्र सरकार के आम बजट की प्रशंसा करते हुए रविवार को यहां कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2047 के विकसित भारत के ‘विजन’ को साकार करने वाला बजट पेश किया है।
इसके साथ ही मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस साल में देश को एक नई दिशा देने का कार्य किया है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मांडविया यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, “2014 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नई कार्यशैली विकसित हुई है। सरकार द्वारा बनाए जा रहे बजट में दूरदर्शी सोच रखते हुए सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी और समग्र विकास को शामिल किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दस साल में देश को एक नई दिशा देने का कार्य किया है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का सपना देश के सामने रखा और उस सपने को साकार करने की दिशा में ‘रोडमैप’ भी तैयार कर जनता के सामने रखा।
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से तैयार किए जा रहे बजट में विकसित भारत के सपने को गति प्रदान करने की कार्यशैली देखने को मिल रही है।
पार्टी के एक बयान के अनुसार मांडविया ने कहा “आज देश में रोजगार बढ़ा है। युवाओं के हाथ में रोजगार है और इससे देशवासियों का जीवन स्तर में सुधार हुआ है। महिलाओं में रोजगार के अवसर बढ़े है।”
उन्होंने कहा, “2004 से 2014 तक एक दशक में मात्र 4 करोड़ लोगों को रोजगार दिए गए है जबकि वर्ष 2014 से 2024 तक 17 करोड़ नए रोजगार निर्माण कर लोगों को नौकरी दी गई है। एक दशक में 8 करोड़ लोग ईपीएफओ में पंजीकृत हुए हैं।’
मांडविया ने कहा कि केंद्रीय बजट सिर्फ घोषणा ही नहीं है बल्कि मोदी सरकार का संकल्प है।
भाषा पृथ्वी
नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.