जयपुर, आठ अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में राजनीति की परिभाषा बदल दी है और आज विकास की राजनीति होती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गांव, गरीब और युवाओं से लेकर किसानों तक समाज के हर तबके की चिंता की है।
नड्डा सोमवार शाम संगरिया (हनुमानगढ़) में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत की राजनीति मोदी जी के नेतृत्व में बदल चुकी है। दस साल पहले राजनीति का जो ढर्रा हम देखा करते थे वो आज की राजनीति का तौर तरीका नहीं रह गया है।’’
उन्होंने कहा कि पहले के जमाने में सरकारें किसी विशेष जाति या वर्ग की बनकर रह जाती थीं, वह सरकारें सबकी सरकार नहीं होती थीं, वे अपने परिवार के लिये अपने समाज के लिये, अपने वर्ग के लिये और अपनी जाति के लिये काम करते थे।’’
नड्डा ने कहा,‘‘चुनाव भी इस प्रकार से होता था जिसमें जातियां बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती थीं,प्रत्याशी कौन है? अगड़ा है कि पिछड़ा?.. नहर के इस तरफ का है कि उस तरफ का है.. इस जिले का है कि उस जिले का… लोगों को बांट करके राजनीति और वोट बैंक की राजनीति करते थे।’’
उन्होंने कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा और राजनीति की संस्कृति बदल दी है। आज विकास की राजनीति हो रही है और विकासवाद को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अब हमारा विरोधी भी आता है तो उसको भी विकास कीब बात करनी पड़ती हैं।’’
नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास।’’
जातिगत जनगणना के मुद्दे पर नड्डा ने कहा, ‘‘ कुछ दिन पहले लोगों ने समाज को बांटने के लिए जातिगत जनगणना के माध्यम से चर्चा की। भाजपा भी जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं है, लेकिन उनका उद्देश्य जातिगत जनगणना कम और जातियों में बांटना अधिक था। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं चिंता ‘जीवीईएएन’ (जी-गरीब, वाय-युवा, ए-अन्नदाता और एन-नारी शक्ति) की करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ देश की संप्रभुता, संस्कृति, सांस्कृतिक जागरण के लिए जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में काम हुआ है वह पहले कभी नहीं हुआ। गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, महिला, युवा, आदिवासी भाई किसान इन सबकी चिंता किसी ने की है तो प्रधानमंत्री मोदी ने की है।’’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया में भारत का नाम स्थापित हुआ है। विकास के नए नए आयाम बने हैं।
नड्डा ने कहा, ‘‘ ब्रिटेन को पछाड़कर अब हम पांचवीं नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और आने वाले समय में मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।’’
विपक्षी दलों के समूह ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ एक तरफ मोदी जी कहते हैं भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाएंगे। एक तरफ ये ‘घमंडिया’ गठबंधन है जो बोलता है कि हम भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे और हम भ्रष्टाचारियों को आगे बढ़ाएंगे।’’
नड्ड ने कहा, ‘‘…ये सब घोटालेबाज एक साथ आ गए हैं। ये है घमंडिया गठबंधन …ये है भ्रष्टाचारियों को बचाने का गठबंधन।’’
राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। वोटों की गिनती चार जून को होगी।
पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीट श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा।
टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र पर भी उपचुनाव 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा।
भाषा कुंज पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.