scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने छठ महापर्व की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री मोदी ने छठ महापर्व की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को छठ महापर्व की शुरुआत पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और इसके सफलतापूर्वक संपन्न होने की कामना की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महापर्व छठ में आज नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं। विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन। छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है।’’

नहाय-खाय से ही छठ पूजा की शुरुआत होती है। इस दिन छठ व्रती किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करते हैं और प्रसाद के रूप में चावल के साथ चने और लौकी की सब्जी भोजन के तौर पर ग्रहण करते हैं।

अगले दिन खरना पूजा होती है और फिर उसके अगले दिन अस्त होते सूर्य को तथा अगली सुबह उगते सूरज को अर्घ्य दिया जाता है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments