scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में किया रोडशो, वडोदरा और भुज के बाद तीसरा रोडशो रहा

प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में किया रोडशो, वडोदरा और भुज के बाद तीसरा रोडशो रहा

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

अहमदाबाद, 26 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को गुजरात यात्रा के पहले दिन अहमदाबाद में एक रोड शो किया।

गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन मोदी का यह तीसरा रोड शो था। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के उपरांत प्रधानमंत्री पहली बार अपने गृह राज्य आए हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए अहमदाबाद रोडशो में भाग लेने वालों ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे, प्रधानमंत्री ने भी खुले वाहन पर खड़े होकर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

एयरपोर्ट सर्किल से इंदिरा ब्रिज तक रोडशो के दौरान विभिन्न थीम आधारित झांकियों, देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि रोडशो के दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों में काफी उत्साह था। रोडशो के मार्ग पर बच्चों और लोगों ने तिरंगा लहराकर और फूल बरसाकर मोदी का स्वागत किया।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने वडोदरा और पाकिस्तान की सीमा से लगे कच्छ जिले के भुज में भी इसी तरह के रोडशो किए।

मंगलवार को वह गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में एक कार्यक्रम में 5,536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments