नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण पर ल्यूक फ्राइडन को सोमवार को बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।
लक्जमबर्ग के वित्त मंत्री रह चुके ल्यूक फ्राइडन ने 17 नवंबर को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया। क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री जेवियर बेटल की लिबरल पार्टी के बीच गठबंधन होने के बाद फ्राइडन को नेता चुना गया था।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लक्जमबर्ग के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर ल्यूक फ्राइडन को हार्दिक बधाई। लोकतांत्रिक मूल्यों और कानून के शासन में हमारे साझा विश्वास में निहित भारत-लक्जमबर्ग संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’’
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.