भुवनेश्वर, 26 मई (भाषा) माकपा महासचिव एमए बेबी ने राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आयोजित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की और आरोप लगाया कि यह ‘भेदभावपूर्ण’ और ‘अलोकतांत्रिक’ है।
भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बेबी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री गैर-राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलते तो उन्हें उन सवालों का सामना करना पड़ता जो देश पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम और इसमें अमेरिका के हस्तक्षेप को लेकर पूछना चाहता है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का रवैया कितना भेदभावपूर्ण है। वह हमारे मुख्यमंत्रियों के बारे में दो अलग-अलग स्तरों पर विचार कर रहे हैं। यह बिल्कुल अलोकतांत्रिक है। नीति आयोग की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात की और गैर-राजग मुख्यमंत्रियों को इससे दूर रखा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह उन मुख्यमंत्रियों से बात करते हैं जो सवाल नहीं पूछते और केवल उनकी बात सुनते हैं। अगर वह गैर-राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते तो उन्हें संघर्षविराम और अमेरिकी हस्तक्षेप पर सवालों का सामना करना पड़ता, जिनके जवाब देश जानना चाहता है।’’
बेबी ने कहा कि माकपा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ है। उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार संसद का विशेष सत्र क्यों नहीं बुला रही है, जहां सभी ‘संदेहों’ को दूर किया जा सकता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री भारत-पाकिस्तान संघर्ष का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। भाषा वैभव शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.