नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश में एक हिन्दी दैनिक (अखबार) के पत्रकार की हत्या के मामले में मंगलवार को राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी।
पीसीआई की अध्यक्ष रंजना देसाई ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की कथित हत्या पर चिंता व्यक्त की तथा राज्य सरकार से मुख्य सचिव, सचिव गृह (पुलिस विभाग), पुलिस महानिदेशक और सीतापुर के पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी के माध्यम से इस मामले के तथ्यों पर रिपोर्ट मांगी।
सीतापुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने बाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह हमला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हेमपुर रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज पर हुआ।
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने कथित तौर पर बाजपेयी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।
बाजपेयी के परिवार के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि हाल के दिनों में कॉल कर उन्हें (बाजपेयी को) धमकी दी गयी थी।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.