scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशराष्ट्रपति के सचिव, संयुक्त सचिव और प्रेस सचिव को दो महीने का सेवा विस्तार मिला

राष्ट्रपति के सचिव, संयुक्त सचिव और प्रेस सचिव को दो महीने का सेवा विस्तार मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) केंद्र ने राष्ट्रपति भवन के चार वरिष्ठ अधिकारियों को मंगलवार को दो महीने का सेवा विस्तार दिया है। इन अधिकारियों में राष्ट्रपति के सचिव कपिल देव त्रिपाठी, संयुक्त सचिव अजय भादू और प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह शामिल हैं।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इन अधिकारियों के कार्यकाल को 25 जुलाई, 2022 से आगे दो महीने के लिए यानी 25 सितंबर, 2022 तक या अगले आदेश तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। जिन अधिकारियों को सेवा विस्तार दिया गया है उनमें त्रिपाठी, भादू, सिंह और जगन्नाथ श्रीनिवासन शामिल हैं।

त्रिपाठी असम-मेघालय कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं जबकि भादू गुजरात कैडर के 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव हैं।

सिंह कोविंद के प्रेस सचिव के रूप में कार्यरत हैं । 2002 बैच के भारतीय डाक सेवा के अधिकारी श्रीनिवासन राष्ट्रपति सचिवालय में विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) हैं।

भाषा अमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments