scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशसंसद में सुरक्षा निदेशक बी सी जोशी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

संसद में सुरक्षा निदेशक बी सी जोशी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) संसद भवन परिसर में सुरक्षा निदेशक भुवन चंद्र जोशी को विशिष्ट सेवा के लिए मंगलवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति के पुलिस पदक के लिए चुना गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में डीआईजी जोशी वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर हैं और संसद भवन परिसर में सुरक्षा निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। संसद भवन पर 13 दिसंबर, 2001 को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों ने हमला किया था।

जोशी ने पंजाब, जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में विभिन्न पदों पर सेवा दी है और आतंकवाद रोधी अभियानों में शामिल रहे हैं। जोशी को 34 साल के उनके करियर के दौरान 26 प्रशस्तिपत्र मिले हैं।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments