scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशराष्ट्रपति चुनाव : दिल्ली विधानसभा में कोविड-19 लक्षण वालों के लिए पृथक कक्ष का किया गया इंतजाम

राष्ट्रपति चुनाव : दिल्ली विधानसभा में कोविड-19 लक्षण वालों के लिए पृथक कक्ष का किया गया इंतजाम

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति चुनाव में सोमवार को वोट डालने के लिए दिल्ली विधानसभा में पहुंचे विधायकों में कोविड-19 के लक्षणों की जांच के लिए इंतजाम किये गये।

विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर एक पृथक कक्ष बनाया गया था जहां ज्वर जैसे कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्ति की आगे जाने की अनुमति देने से पहले जांच की गई।

देश में कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद यह पहला राष्ट्रपति चुनाव है। यह महामारी 2020 के प्रारंभ में फैली थी।

विधानसभा में एक पृथक कमरे में चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था की गयी थी। दरअसल डॉक्टरों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे कोविड-19 के मामले भले ही कम हों, लेकिन यह महामारी ‘अभी कहीं गयी नहीं है।’

मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी मास्क, सेनेटाइजर के साथ बैठे थे। उनके पास तापमान मापने वाली मशीन भी थी।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments