scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशराष्ट्रपति 25 फरवरी को असम की यात्रा पर आयेंगे

राष्ट्रपति 25 फरवरी को असम की यात्रा पर आयेंगे

Text Size:

गुवाहाटी, 20 फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 फरवरी से असम के तीन दिवसीय दौरे पर आयेंगे और इस दौरान वह महान अहोम जनरल लचित बरफुकन की 400वीं जयंती के अवसर पर साल भर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे ।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में संरक्षण प्रयासों की समीक्षा करने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

सरमा ने कहा, ”हमने माननीय राष्ट्रपति को यात्रा के लिए निमंत्रण दिया था और उन्होंने हमारे अनुरोध पर सहमति जतायी है।”

कोविंद के दौरे का विवरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जोरहाट में बरफुकन के स्मारक के पुनर्विकास की आधारशिला रखते हुए जयंती समारोह की शुरुआत करेंगे। सरमा ने कहा कि राष्ट्रपति कामरूप के डोडोरा में अलाबोई युद्ध स्मारक की आधारशिला भी रखेंगे।

सरमा ने कहा, ”वह अपनी यात्रा के पहले दिन गुवाहाटी में एक कार्यक्रम में आधारशिला रखेंगे।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति राज्य के अपने दौरे की शुरुआत कामाख्या मंदिर के दर्शन से करेंगे।

अहोम और मुगलों के बीच 5 अगस्त, 1669 को अलाबोई की लड़ाई लड़ी गई थी जिसमें अहोमों को पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 1671 में सरायघाट की लड़ाई हुई थी, जिसमें मुगल सेना को महान सेनापति लचित बरफुकन के नेतृत्व में अहोमों से हार का सामना करना पड़ा था।

सरमा ने कहा कि 26 फरवरी को राष्ट्रपति तेजपुर में तेजपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, जहां से वह उसी दिन काजीरंगा के लिए रवाना होंगे।

उन्होंने कहा कि कोविंद 27 फरवरी को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments