scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशकारगिल विजय दिवस पर खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का द्रास दौरा रद्द

कारगिल विजय दिवस पर खराब मौसम के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का द्रास दौरा रद्द

1999 में भारतीय सशस्त्र बलों ने कारगिल पर कब्जा करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था. इसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया.

Text Size:

श्रीनगर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद खराब मौसम के कारण विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को द्रास का दौरा नहीं कर सके. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रास के बजाय उत्तर कश्मीर में बारामूला युद्ध स्मारक गए, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने बताया कि कोविंद बारामूला दौरे के बाद गुलमर्ग के ‘हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल’ का भी दौरा संभवत: करेंगे.

गौरतलब है कि 1999 में भारतीय सशस्त्र बलों ने करगिल पर कब्जा करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था. इसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया.


यह भी पढ़ें: ‘बलिदान और बहादुरी प्रेरित करती है’- उपराष्ट्रपति, PM मोदी ने करगिल युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों को किया याद


 

share & View comments