scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को प्रदान करेंगे राष्ट्रीय जल पुरस्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को प्रदान करेंगे राष्ट्रीय जल पुरस्कार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विभिन्न राज्यों, जिलों, पंचायतों और स्कूलों को जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करेंगे।

उत्तर प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु ने सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार हासिल किया है।

जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उम्मीद है कि इन पुरस्कारों से देश के लोगों के मन में जल चेतना उत्पन्न होगी और यह व्यवहार में बदलाव लाने में मदद करेगा।

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, जल शक्ति मंत्रालय राज्यों, संगठनों और अन्य लोगों को जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में उनके काम को प्रोत्साहित करने और मान्यता देने के लिए 11 विभिन्न श्रेणियों में 57 पुरस्कार प्रदान करेगा।

11 श्रेणियां हैं – सर्वश्रेष्ठ राज्य, सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ मीडिया (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक), सर्वश्रेष्ठ स्कूल, सर्वश्रेष्ठ संस्थान या आरडब्ल्यूए या परिसर के उपयोग के लिए धार्मिक संगठन, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ एनजीओ, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ और सीएसआर गतिविधि के लिए सर्वोत्तम उद्योग।

यह ई-राष्ट्रीय जल पुरस्कारों का तीसरा संस्करण है। जल शक्ति मंत्रालय ने 2018 में राष्ट्रीय जल पुरस्कार की शुरुआत की थी।

राष्ट्रीय जल पुरस्कारों ने स्टार्ट-अप्स के साथ-साथ अग्रणी संगठनों को भारत में सर्वोत्तम जल संसाधन प्रबंधन प्रथाओं को अपनाने के तरीके पर वरिष्ठ नीति निर्माताओं के साथ जुड़ने और विचार-विमर्श करने का एक अच्छा अवसर प्रदान किया है।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जल शक्ति अभियान: कैच द रेन अभियान 2022 का भी शुभारंभ करेंगे।

‘कैच द रेन’ अभियान इस साल 30 नवंबर, 2022 तक क्रियान्वित होता रहेगा।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments