scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात विधानसभा को संबोधित किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात विधानसभा को संबोधित किया

Text Size:

गांधीनगर, 24 मार्च (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को गुजरात विधानसभा को संबोधित किया और देश के विकास के लिए राज्य के लोगों और सरदार पटेल जैसे नेताओं के योगदान की सराहना की।

यह किसी भी राष्ट्रपति द्वारा राज्य विधानसभा को पहला संबोधन था, और यह कार्यक्रम भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न के तौर पर मनाए जा रहे ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ का हिस्सा था।

कोविंद ने देश को एकजुट करने में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान की सराहना की।

उन्होंने कहा, ”भारत के लोगों के दिलों में सरदार पटेल का दर्जा केवड़िया में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (पटेल की प्रतिमा) से भी ऊंचा है।”

कोविंद ने यह भी कहा कि वडोदरा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की मदद की थी और ”यहां (गुजरात में) आंबेडकर ने अस्पृश्यता को समाप्त करने की शपथ ली थी।”

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments