मथुरा (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर मथुरा आएंगी, जिसके देखते हुए पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को यहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सुरक्षा व्यवस्था का मौका-मुआयना करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यहां 25 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति की एक दिवसीय यात्रा के मद्देनजर, उन स्थानों की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आया हूं जहां वह भ्रमण के लिए जाएंगी।’’
उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति का दौरा सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
वृन्दावन में बंदरों से दर्शनार्थियों को हो रही परेशानी के विषय पर पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल के मद्देनजर जिला प्रशासन ने हाल में इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठाए हैं। हालांकि, यह एक पुरानी समस्या है, इसलिए जिला प्रशासन के स्तर पर क्या किया जा रहा है, इसकी जानकारी जिलाधिकारी ही देंगे।’’
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, आगरा रेंज की अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व अन्य जिम्मेदार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।
राजधानी वापसी से पहले राजीव कृष्ण और दीपक कुमार ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक बदलाव करने और पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति वृन्दावन स्थित सुदामा कुटी आश्रम के महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज के निवेदन पर कुटी के संस्थापक सुदामा दास महाराज के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में नवनिर्मित भजन स्थली का लोकार्पण करेंगी।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.