scorecardresearch
रविवार, 29 जून, 2025
होमदेशराष्ट्रपति मुर्मू सोमवार से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगी

राष्ट्रपति मुर्मू सोमवार से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार से उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगी। राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक बयान से यह जानकारी मिली।

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति सोमवार को बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया कि सोमवार को ही वह गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति एक जुलाई को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी।

बयान में कहा गया है कि मुर्मू गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगी जहां वह इसके सभागार, अकादमिक ब्लॉक और पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन करेंगी और एक नए महिला छात्रावास की आधारशिला भी रखेंगी।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments