नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा)राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को कर्नाटक और तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगी। उनके कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, एक सितंबर को राष्ट्रपति मुर्मू कर्नाटक के मैसुरु स्थित अखिल भारतीय वाणी एवं श्रवण संस्थान के हीरक जयंती समारोह में शामिल होंगी।
इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति मुर्मू दो सितंबर को तमिलनाडु के चेन्नई में सिटी यूनियन बैंक के 120वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक, ‘‘तीन सितंबर को राष्ट्रपति मुर्मू तिरुवरुर स्थित तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।’’
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.