छत्रपति संभाजीनगर, चार सितंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने गुरुद्वारा परिसर में लंगर भी देखा।
हजूर साहिब सिखों के पांच प्रमुख धार्मिक केंद्रों में से एक है।
राष्ट्रपति के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन और उनकी बेटी इतिश्री मुर्मू भी थीं।
गुरुद्वारा बोर्ड के सदस्यों, जिला संरक्षक मंत्री गिरीश महाजन, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ने बाद में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की और खिलौने की दुकान के मालिक केतन कालस्कर तथा फल और जूस व्यवसाय के मालिक शमशेर सिंह राठौड़ से बातचीत की।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.