नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मालवा साम्राज्य की रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह के लिए महाराष्ट्र में उनके जन्मस्थान पर आमंत्रित किया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं पूर्व महारानी के वंशज शिंदे ने बुधवार को मुर्मू से मुलाकात की और 31 मई को महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में स्थित होल्कर की जन्मस्थली चोंडी में उनकी जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण दिया।
शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चोंडी में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है। यह समारोह पिछले तीन दशकों से आयोजित किया जा रहा है।
विधान परिषद के सदस्य शिंदे ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति कार्यालय हमें अगले दो दिन में उनके कार्यक्रम के बारे में सूचित करेगा।’’
उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर को 12 ज्योतिर्लिंगों के जीर्णोद्धार, काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण और कई नदियों के किनारे घाटों के निर्माण के लिए याद किया जाता है।
केंद्र सरकार, भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और महाराष्ट्र सरकार समेत विभिन्न संगठनों द्वारा देशभर में 300वीं जयंती समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक छह मई को चोंडी में हुई थी और होल्कर रानी के जन्मस्थान के संरक्षण के लिए 681 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी गई थी।
पिछले साल महाराष्ट्र सरकार ने होल्कर रानी के सम्मान में अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर कर दिया था।
भाषा देवेंद्र सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.