नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में बुधवार को श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर परिसर में दीवार गिरने से हुई सात लोगों की मौत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरा शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के बारिश से भीगी दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।
मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दीवार गिरने की दुखद घटना में महिलाओं सहित कई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’
भाषा
योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.